उत्तराखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर बीजेपी विधायक से तीन करोड़ रुपयों की मांग की. ठग ने पार्टी फंड के नाम पर राज्य के काशीपुर विधानसभा से विधायक शिव अरोरा से पैसे मांगे.

Spread the love

शक होने पर ठग से कुछ पूछताछ की. सवाल सुनकर उसने कॉल काट दी. उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

काशीपुर के विधायक शिव अरोरा के मोबाइल पर 13 फरवरी की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और कहा कि विधायक का नाम मंत्री पद की सूची में आया है. इसके बाद उसने गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लेकर पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपये का सहयोग मांगा.

झूठ पकड़े जाने के डर से काटा फोन

विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जब विधायक शिव अरोरा को शक हुआ तो उन्होंने कॉलर से और जानकारी मांगी, लेकिन ठग ने झूठ पकड़े जाने के डर से तुरंत फोन काट दिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दी.इस ठगी के प्रयास के बाद विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने साइबर ठगी की शिकायत काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस जुटी ठग की तलाश में

विधायक से ठगी के लिए इस तरह किए गए अपराध से हडकंप मच गया है. पुलिस फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. इस बीच पुलिस ने लोगों से साइबर ठगों से सचेत रहने की अपील की है. देखा जा रहा है कि साइबर ठग अब राजनेताओं और बड़े लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह की कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.


Spread the love