देहरादून के युवक को इटली में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख ठग लिए गए। आरोपियों ने विदेश भिजवाया और वहां नौकरी नहीं दिलाई। आरोप है कि पीड़ित का पासपोर्ट भी छीन लिया गया।

Spread the love

पासपोर्ट न होने के कारण इटली पुलिस ने युवक को एक संस्था में रखवाया हुआ है। युवक के दून में रह रहे परिजन भी परेशान हैं। इस मामले में पंजाब से जुड़े चार आरोपियों पर पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि अवतार सिंह निवासी सिंघलमंडी, कारगी चौक ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 2023 में उनकी मुलाकात हरचरण मल्ली और उसके जीजा नरेंद्र उर्फ राजा निवासी बटाला पोल्ली का गुरुद्वारा गली नंबर 3 बटाला पंजाब से हुई। इनके साथ संदीप गिल और अमृतपाल भी मिले।

हरचरण ने दावा किया कि आरोपियों ने चीन, जापान, अमेरिका, इंग्लैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी लगवाने का झांसा दिया।


Spread the love