
दरअसल टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाक कप्तान फातिमा सना ने हाथ नहीं मिलाया. BCCI सचिव देवजीत सैकिया पहले ही कह चुके थे कि इस बात की कोई गारंटी नहीं होगी कि वर्ल्ड कप मैच में टॉस के समय और मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
पाकिस्तानी कप्तान, टॉस प्रेजेंटर से बात करने के बाद सीधे डगआउट की तरफ चली गईं. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी फातिमा सना के साथ हाथ मिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए. तीनों मैचों में सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच के बाद भी टीम इंडिया ने पाक प्लेयर्स को पूरी तरह नजरंदाज किया था. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पर नजर डालें तो अभी तक भारत ने एक जीत दर्ज की है, जबकि पाक टीम अपना पहला मैच हारकर आ रही है.
अपडेट जारी है…


