राज्य सरकार के लगातार प्रयास के बाद एक बार फिर कुमाऊं मंडल को पांच एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने की संभावना है। इसके लिए रेलवे ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड अमल करता है तो आने वाले समय में गुजरात के लिए एक और ट्रेन लालकुआं से चल सकती है।

Spread the love

रुद्रपुर रेलवे ने काठगोदाम से सूबेदारगंज (इलाहाबाद) तक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा लालकुआं से कामाख्या तथा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं से बांद्रा के बीच चलाने की तैयारी की है। रामनगर-उदयपुर सिटी के लिए भी दो दिन के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे ने बोर्ड को भेजा है। अनुमति मिलने के बाद इन रेल सेवाओं से पर्यटकों और आम नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। संवाद


Spread the love