WTC Points Table: लीड्स टेस्ट की हार के बाद भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (England vs India) में धमाकेदार वापसी की है। 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला।

Spread the love

इसी के साथ उसने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। वहीं, अब दोनों टीमों का लॉर्ड्स में एक-दूसरे से आमना-सामना होने वाला है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप…

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

WTC Points Table: लीड्स टेस्ट की हार के बाद भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (England vs India) में धमाकेदार वापसी की है। 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। इसी के साथ उसने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

वहीं, अब दोनों टीमों का लॉर्ड्स में एक-दूसरे से आमना-सामना होने वाला है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि एजबेस्टन टेस्ट मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका 2025-27 (WTC Points Table 2025-27) कैसी नजर आ रही है और इसमें क्या फेरबदल देखने को मिले हैं।

WTC Points Table: भारत ने खोला जीत का खाता

टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लीड्स में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम के हाथों शर्मनाक हार लगी। हालांकि, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने श्रृंखला में जोरदार वापसी की और एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।

इसी के साथ उसको आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में तगड़ा फायदा हुआ है। बर्मिंघम में इंग्लैंड को धूल चटाकर भारत ने नए चक्र में अपना खाता खोल लिया है। अब उसके नाम 50 पॉइंट प्रतिशत दर्ज हो गए हैं, जिसकी मदद से वह तीसरे पायदान पर कब्जा करने में कामयाब हुई। दूसरी ओर, मैच हारने वाली इंग्लिश टीम को नुकसान झेलना पड़ा है।

WTC Points Table: इंग्लैंड को लगा झटका

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने एजबेस्टन में अपनी पहली हार का मुंह देखा है, जिसका खामियाजा उसको डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table 2025-27) में चुकाना पड़ा है। दरअसल, इस मैच से पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम टॉप-2 में मौजूद थी। लेकिन अब वह शीर्ष-3 से भी बाहर हो चुकी है। दूसरे मैच की हार के बाद इंग्लिश टीम चौथे पायदान पर चली गई है।

उसके नाम भी इस 12 अंक और 50 प्रतिशत दर्ज हैं। दूसरे पायदान की टीम के बारे में बात की जाए तो 66.67 पीसीटी के हाथ इसपर श्रीलंका का कब्जा है। भारत से अंक प्रतिशत बेहतर होने की वजह से वह टॉप-2 चली गई। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले नंबर की मालकिन है। उसने अभी तक डब्ल्यूटीसी के दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की। 16.67 पीसीटी के साथ बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है। जबकि वेस्टइंडीज अब तक खाता ही नहीं खोल पाई है।

कैसा रहा मैच का हाल?

England vs India मैच के हाल पर नजर डाली जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर ध्वस्त हो गई और भारत को 180 रनों की लीड मिल गई।

इसके बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और 407 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। बेन स्टोक्स एंड कंपनी इसको हासिल करने में नाकाम रही। 271 रनों पर ध्वस्त हो जाने के चलते उसके हाथ 336 रनों से बड़ी हार लगी। बता दें कि एजबेस्टन में ये भारत की पहली जीत है।


Spread the love