पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। कुलगाम जिले के तनमर्ग इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में टीआरएफ (The Resistance Front) के कमांडर को घेर लिया गया है।

Spread the love

यह वही आतंकी है, जिसकी भूमिका पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले हमले में सामने आई है। इसके अलावा 1500 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गए है।

बता दें कि बीते मंगलवार 23 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ व्यापक सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है।

सेना को बारामूला जिले में भी बड़ी सफलता मिली है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। उनके पास से दो राइफल और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। कुलगाम में चल रहे एनकाउंटर पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।

पहलगाम में इस कायराना आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने धरपकड़ तेज कर दी है। पूरे जम्मू और कश्मीर से 15,00 से ज्यादा लोगों को कस्टडी में लिया गया है। उनसे पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए हमले को लेकर पूछताछ चल रही है।


Spread the love