आपको बता दें कि इस माह में विष्णु भगवान योग निद्रा में चले जाते हैं. इस महीने में दान पुण्य करना विशेष फलदायी होता है. आषाढ़ माह में कई ऐसी चीजों का आप दान कर सकते हैं, जिससे जीवन में खुशहाली, सुख-सौभाग्य और समृद्धि आती है.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट
ऐसे में आइए जानते हैं इस माह में किन चीजों का दान करना चाहिए…
गुड़ का दान- आषाढ़ माह में आप गुड़ का दान कर सकते हैं. इससे भाग्य में वृद्धि होती है. परिवार में सुश-शांति बनी रहती है. इससे आपके ग्रह नक्षत्रों की चाल सही होती है. इस दौरान पशु पक्षियों का दाना खिलाना चाहिए.
नमक का दान- इस माह में आप नमक का दान भी कर सकते हैं. यह बहुत शुभ माना जाता है. इससे जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं. इस माह में आप शनिवार को दान करेंगे तो राहु-केतु का प्रभाव कम होगा.
गेहूं का दान – यह भी दान आप कर सकते हैं. किसी जरूरतमंद को अनाज दे सकते हैं. इससे भगवान प्रसन्न होंगे. यह दान करना बहुत शुभ होता है.
चावल का दान – इस माह में चावल का दान करना भी बहुत शुभ होता है. इससे भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी दोनों बहुत प्रसन्न होते हैं. देवी लक्ष्मी का घर में वास होता है. आप इस माह में छाते का भी दान कर सकते हैं.
तांबा और कांसा का दान – आप इस माह में इन दोनों चीजों का भी दान कर सकते हैं. इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है. साथ ही सरसों के तेल का भी दान कर सकते हैं. इससे कुंडली में शनि दोष दूर होता है.
वहीं, आप मिट्टी के पात्रों का भी दान कर सकते हैं, जैसे सुराही और घड़ा. आषाढ़ के महीने में आंवले का भी दान करना बहुत अच्छा माना जाता है.
क्या न करें
- लहसुन और प्याज का अधिक सेवन आषाढ़ माह में करना वर्जित माना गया है. साथ ही इस माह में बासी भोजन करना वर्जित है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

