बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बवाल – गोलीबारी से मचा हड़कंप, 6 शूटर दबोचे, एक घायल

Spread the love

नैनीताल।बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव ने बुधवार को रणभूमि का रूप ले लिया, जब वोटिंग के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से माहौल दहशत में बदल गया। चुनावी रंजिश में हुई इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—

  1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28 वर्ष), पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
  2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष), पुत्र राजीव भटनागर, निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
  3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष), पुत्र मोहन राम, निवासी लखनपुर, रामनगर
  4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष), पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
  5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष), पुत्र गोपाल दत्त, निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
  6. पंकज पपोला (29 वर्ष), पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चुनावी वर्चस्व की खींचतान चल रही थी, जो मतदान के दिन हिंसा में बदल गई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा और शस्त्र अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही चुनावी हिंसा में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि पर सवाल
इस घटना ने पंचायत चुनावों में बढ़ते आपराधिक हस्तक्षेप और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है। बेतालघाट की इस घटना को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी तेज होने की संभावना है।



Spread the love