भाजपा ने घोषित किए क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने अधिकांश नामों पर मुहर लगा दी है। घोषित सूची में राज्य के सभी जिलों से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।अवतार सिंह बिष्ट ,रुद्रपुर, संपादक, हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी

जारी सूची के अनुसार, पौड़ी जिले के पोखड़ा से धर्मेन्द्र सिंह रावत (सामान्य), एकेश्वर से सीमा सजवाण (सामान्य), यमकेश्वर से बीना राणा (महिला), दुगड्डा से प्रदीप सिंह रावत (सामान्य), नैनीडांडा से महिमन कन्याल (महिला), जयहरीखाल से कविता वर्मा (सामान्य) को टिकट दिया गया है।

पिथौरागढ़ जिले में धारचूला से अर्चना गंगोला, मुनस्यारी से भावना शाही, कनालीछीना से चेतना नेगी, पिथौरागढ़ (बिण) से मथुरा पंत, गंगोलीहाट से मीनाक्षी आर्या को प्रत्याशी बनाया गया है।

अल्मोड़ा जिले में कपकोट से नीमा आर्या, चौखुटिया से हिमानी कुंदु, स्याल्दे से त्रिलोक रावत, ताकुला से सीमा आर्या, भैंसियाछाना से प्रकाश सिंह, हवालबाग से अंचला बोरा, लमगड़ा से रेखा आर्या तथा बाराकोट से के.डी. रूवाली चुनाव मैदान में होंगे।

नैनीताल जिले में कोटाबाग से हरीश बिष्ट, भीमताल से सूरज रावत, हल्द्वानी से प्रकीर्ण नेगी, धारी से रणवीर सजवाण, ओखलकांडा से मंजुला बुदियाल और जसपुर से मंजू गौड़ को टिकट दिया गया है।

ऊधमसिंह नगर जिले में बाजपुर से मनीषा जंतवाल, काशीपुर से अनूप कौर, गदरपुर से विकास शर्मा, सितारगंज से चन्द्रप्रभा, रुद्रपुर से ज्योति ग्रोवर और खटीमा से उपकार सिंह पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा मजबूत संगठन, कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के आशीर्वाद से इन चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी घोषित प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास विजन को आगे बढ़ाएंगे।


खबर-1: जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की तिथियां घोषित, 14 अगस्त को मतदान

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी और मतदान 14 अगस्त को कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भरे जाएंगे। उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तय की गई है।

14 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी और परिणाम घोषित कर आयोग को भेजा जाएगा।

निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया जिला पंचायत मुख्यालय में संपन्न होगी। अधिसूचना के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) इस चुनाव के लिए जिम्मेदार होंगे। चुनाव की सूचना स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत मुख्यालय, तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।


खबर-2: जिला पंचायत चुनाव में होगा ‘एकल संक्रमणीय मत प्रणाली’ से गुप्त मतदान

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव ‘निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली’ के तहत एकल संक्रमणीय मत (Single Transferable Vote) पद्धति से कराए जाएंगे। मतदान पूरी तरह गुप्त होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार चुनाव में प्रयोग किए जाने वाले मतपत्र ‘प्रपत्र 7’ के अनुसार होंगे। विधिवत नामांकित उम्मीदवारों के नाम मतपत्र में देवनागरी लिपि में उसी क्रम में दर्ज होंगे, जिस क्रम में वे नियम-12 के तहत प्रकाशित वैध प्रत्याशियों की सूची में दिए गए हैं।

मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक के हस्ताक्षर से प्रमाणित परिणाम तुरंत घोषित किया जाएगा और आयोग को सूचित किया जाएगा।

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन हो, ताकि चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।



उत्तराखण्ड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव 11 से 14 अगस्त तक
हरिद्वार जनपद को छोड़कर सभी जिलों में चुनाव, नामांकन 11 अगस्त को

देहरादून।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने प्रदेश के सभी जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह चुनाव 11 से 14 अगस्त 2025 के बीच संपन्न होंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नामांकन 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक भरे जाएंगे। उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक रहेगी। मतदान 14 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा, जिसके बाद तत्काल मतगणना शुरू हो जाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथाप्रवृत्त) के तहत होगी।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जनपद में चुनाव की विस्तृत सार्वजनिक सूचना 7 अगस्त को जारी करेंगे। निर्वाचन संबंधी नोटिस निर्धारित प्रपत्र-1 में हिन्दी में तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत कार्यालयों के सूचना पट्टों पर चस्पा किया जाएगा। साथ ही, नोटिस की प्रति प्रत्येक सदस्य के पते पर प्रमाणित डाक या अंडर पोस्टल सर्टिफिकेट द्वारा भेजी जाएगी। इस कार्यक्रम का समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।





Spread the love