द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध इस वक्त कर्क राशि में मौजूद हैं। 22 जून 2025 को बुध देव ने कर्क राशि में गोचर किया था, जहां पर वह अगस्त माह के अंत तक यानी 30 तारीख तक रहेंगे। हालांकि इस बीच 22 अगस्त 2025 को शाम 6 बजकर 34 मिनट पर चंद्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 23 अगस्त की सुबह 12 बजकर 16 मिनट तक रहेंगे। ऐसे में 22 अगस्त 2025 को कर्क राशि में बुध और चंद्र की युति (मिलन) बनेगी।✍️अवतार सिंह बिष्ट,हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी


आज हम आपको पंचांग की मदद से ये बताने जा रहे हैं कि अगस्त माह में बुद्धि, वाणी और व्यापार के दाता बुध और मन, माता, विचार और मानसिक स्थिति के दाता चंद्र के मिलन से किन तीन राशियों को लाभ होने के योग हैं।
कर्क राशि
22 अगस्त 2025 को कर्क राशि में बुध और चंद्रमा का मिलन होगा, जिसका इनके जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। कोई दोस्त आपके पैसे वापस नहीं कर रहा है तो एक बार फिर उनसे बात करें। उम्मीद है कि अब वो आपके पैसे ब्याज के साथ वापस कर देंगे। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें आर्थिक लाभ होगा और वो गाड़ी खरीदने के बारे में सोचेंगे। नई नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अगस्त माह खत्म होने से पहले खुशखबरी मिल जाएगी। इसके अलावा उम्रदराज जातकों को सेहत का साथ मिलेगा और घर में शांति का माहौल बना रहेगा।
धनु राशि
काफी समय बाद बुध और चंद्र के मिलन से धनु राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा। बच्चों का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा और वो समाज के हित के बारे में कुछ करने का सोचेंगे। विवाहित जातकों के रिलेशनशिप में आई गलतफहमियां दूर होंगी और घर में फैली अशांति खत्म होगी। कारोबारियों को लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जिस दौरान नए क्लाइंट्समिलने के भी योग हैं। नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि सहकर्मियों से दोस्ती होगी।
कुंभ राशि
कई साल पहले किए गए निवेश से कारोबारियों को अगस्त माह में लाभ होने के योग हैं। कुंभ राशिवालों के घर में यदि कोई समस्या चल रही है तो उसका जल्द समाधान निकलेगा। नौकरी कर रहे जातकों का दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा। इस दौरान आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो मुश्किल घड़ी में आपकी सहायता करेंगे। साल 2025 में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।

