शिमला पिस्तौर सीट से BDC उम्मीदवार ममता जल्होत्रा, पत्नी बिपिन जल्होत्रा, ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 1500 वोटों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस प्रचंड जीत के साथ ही ममता जल्होत्रा का नाम अब जिला पंचायत प्रमुख पद की प्रबल दावेदारों में शामिल हो गया है।


इस जीत ने न केवल शिमला पिस्तौर क्षेत्र में जल्होत्रा परिवार की सियासी पकड़ को और मज़बूत किया है, बल्कि रुद्रपुर और पूरे उधम सिंह नगर जिले में राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय स्तर पर ममता जल्होत्रा को एक कुशल, लोकप्रिय और सामाजिक कार्यों में सक्रिय चेहरा माना जाता रहा है। अब जिला प्रमुख की कुर्सी की दौड़ में उनकी दावेदारी लगभग पक्की मानी जा रही है।
पूरा विश्लेषण और आगे की रणनीति पर विशेष रिपोर्ट जल्द…

