
श्रद्धा और विश्वास के साथ बनाई गई लक्ष्मी पोटली आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाती है। तो अगर इस नवरात्रि पर आप भी अपने घर में लक्ष्मी पोटली बनाना चाहते हैं तो आपको यहां इसकी सही विधि बताई जा रही है।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
लक्ष्मी पोटली बनाने की सामग्री-
- लाल रंग का कपड़ा
- 11 कमल गट्टे
- सिंदूर
- 2 गांठ वाली हल्दी
- 1 पान का पत्ता
- लाल धागा
- 2 सुपारी
लक्ष्मी पोटली बनाने की विधि-
लक्ष्मी पोटली बनाने के लिए सबसे पहले नवरात्रि के किसी भी शुभ दिन पर सुबह सुबह स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें।
अब पूजा स्थान पर लाल कपड़ा बिछाएं।
फिर लाल रंग के कपड़े में कमल गट्टा, सिंदूर, हल्दी की गांठ, पान का पत्ता, सुपारी डालें।
फिर तीन बार ‘श्रीम श्रीम श्रीम’ बोलते हुए मृगी मुद्रा से लेकर सभी चीजों को पोटली में डाल दें।
अब पान के पत्ते को मोड़ें और लाल धागा से बांधकर डालें।
कपड़े को अच्छी तरह बांधकर एक छोटी सी पोटली बना लें।
पोटली को बांधते समय आपको मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करना है।
अब इस पोटली को नवरात्रि के दिनों में ही घर के मंदिर में रख दें। आखिर में विजयादशमी के दिन आप इसे घर की तिजोरी में रख दें।


