चेन्नई सुपर किंग्स का ‘किला चेपॉक’ आईपीएल 2025 में पूरी तरह ढह गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस मैदान पर जीत का स्वाद चख ही लिया.

Spread the love

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब साबित हो रहे सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने हर्षल पटेल और कामिंडु मेंडिस के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ने पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगाई है.

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

शुक्रवार 25 अप्रैल को खेला गया ये मुकाबला पॉइंट्स टेबल की दो सबसे निचली टीमों के बीच था. 9वें और 10वें नंबर पर मौजूद सनराइजर्स और चेन्नई के लिए ये मुकाबला सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बेहद अहम था. सनराइजर्स ने इसमें सफलता हासिल की और चेन्नई को टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया. इस सीजन में सनराइजर्स की 9 मैच में ये तीसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से उठकर 8वें स्थान पर आ गई है. वहीं इतने ही मैच में चेन्नई की ये सातवीं हार है और टीम 10वें नंबर पर बरकरार है.

हर्षल ने चेपॉक में दिखाया कमाल

सनराइजर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने विकेट हासिल करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (30 रन) ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया लेकिन पावरप्ले में वो भी आउट हो गए और सिर्फ 47 रन तक चेन्नई के 3 विकेट गिर गए. यहां से चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (44 रन) ने धीमी शुरुआत के बाद हमला बोल दिया और छक्कों की बारिश कर दी. मगर कामिंडु मेंडिस के हैरतअंगेज कैच ने उनको पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद तो हर्षल पटेल (4/28), पैट कमिंस (2/21) ने तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई.

ईशान और कामिंडु ने दिलाई जीत

शुरुआत तो सनराइजर्स की भी खराब रही और दूसरी गेंद पर ही अभिषेक शर्मा (0) खाता खोले बिना आउट हो गए. मगर ट्रेविस हेड (19) और ईशान किशन ने पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए एक छोटी लेकिन अहम साझेदारी कर पारी लड़खड़ाने से बचाई. ट्रेविस हेड हालांकि अंशुल कम्बोज की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन ईशान ने इस सीजन में अपनी दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली और सिर्फ 34 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम की स्थिति को बेहतर बनाया. हालांकि हेनरिख क्लासन (7) और अनिकेत वर्मा (19) ज्यादा मदद नहीं कर सके और 106 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए. मगर यहां से कामिंडु मेंडिस (32 नाबाद) और नीतीश कुमार रेड्डी (19 नाबाद) ने 29 गेंदों में 49 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी.


Spread the love