मुख्यमंत्री धामी आज काशीपुर दौरे पर, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी आज काशीपुर दौरे पर, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

देहरादून/काशीपुर, 14 अगस्त 2025 – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को काशीपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी सुबह 10:45 बजे देहरादून स्थित कैंप कार्यालय से कार द्वारा जीटीसी हैलीपैड के लिए रवाना होंगे। 11:05 बजे वे हैलीकॉप्टर से काशीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे स्टेडियम हैलीपैड पर उतरेंगे। वहां से 12:00 बजे होटल अनन्या पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

करीब दो घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम के बाद, मुख्यमंत्री 14:05 बजे होटल अनन्या से रवाना होकर 14:20 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा वापस देहरादून लौटेंगे। 15:20 बजे वे पुनः अपने कैंप कार्यालय पहुंचेंगे।

इस वीआईपी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम को अग्रिम रूप से काशीपुर भेजा गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का ब्लड ग्रुप बी+ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए हैं।


Spread the love