उत्तराखंड समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार अतिवृष्टि ने जहां चारधाम यात्रा को प्रभावित करने की आशंका उत्पन्न की, वहीं केंद्र सरकार की सक्रियता ने श्रद्धालुओं को राहत की उम्मीद दी है।

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने दूरभाष पर श्री केदारनाथ धाम सहित राज्य के अन्य आपदा-संभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में उत्पन्न हालात की गंभीरता को समझते हुए केंद्र की आपातकालीन एजेंसियां, जैसे कि NDRF और ITBP को तत्परता से तैनात करने का आश्वासन दिया। गृह मंत्रालय की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से जारी रहे और श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो। इसके लिए संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखा जा रहा है।

इसके साथ ही गृहमंत्री ने राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उनका संवेदनशील और सक्रिय नेतृत्व एक बार फिर आपदा प्रबंधन को लेकर केंद्र की तत्परता को दर्शाता है। इस मानवीय और रणनीतिक हस्तक्षेप के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी के प्रति राज्य सरकार और आम जनता ने आभार व्यक्त किया है।


Spread the love