
काशीपुर 10 जुलाई, 2025। आगामी कॉवड़ मेला-2025 के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आईजीएल सभागार, काशीपुर में आयोजित हुई।


मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि कॉवड़ यात्रा 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित है और दोनों राज्यों को आपसी समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करते हुए इसे सुरक्षित और सफल बनाना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि हुड़दंगियों और आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और संवेदनशील पोस्टों पर भी निगरानी रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांवरिये विश्राम करते हैं या लंगर लगता है, वहां सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
मुरादाबाद मंडल के उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पांच जिलों की सीमाएं ऊधमसिंह नगर से लगती हैं। ऐसे में सीमा क्षेत्रों पर दोनों राज्यों की पुलिस को संयुक्त रूप से ड्यूटी करनी चाहिए ताकि संवाद बना रहे। उन्होंने रियल टाइम सूचनाओं के आदान-प्रदान और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान साझा करने पर जोर दिया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने गत वर्षों के अनुभव साझा करते हुए इस बार की यात्रा को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया।

