सुशीला तिवारी अस्पताल से हटाए गए नर्सिंग स्टाफ की बहाली को लेकर हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, अधिकारियों ने एक सप्ताह में समाधान का दिया आश्वासन

Spread the love

हल्द्वानी, 14 मई 2025।कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं देने वाले नर्सिंग स्टाफ की उपेक्षा को लेकर आज पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारी के कैंप कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन दो माह पूर्व सेवा समाप्त किए गए नर्सिंग स्टाफ की बहाली की मांग को लेकर हुआ।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने इस मौके पर कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जब पूरा देश संकट में था, तब सुशीला तिवारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अद्भुत सेवाएं दीं। लेकिन आज जब स्थायीत्व देने की बात आई तो सरकार ने उनकी अनदेखी करते हुए सेवाएं समाप्त कर दीं, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है।

पनेरू ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को एक प्रतिनिधिमंडल ने काठगोदाम सर्किट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से भेंट कर इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की थी। उस दौरान मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए समायोजन की बात कही थी और अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे, लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

आज के धरना-स्थल से पनेरू ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सयाना से फोन पर वार्ता कर मंत्री के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमती खर्कवाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इसके उपरांत नर्सिंग स्टाफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने पनेरू के नेतृत्व में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आली से बैठक कर स्थिति स्पष्ट की। सभी संबंधित अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी, जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

पनेरू ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

धरने में प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रेम जोशी, रेखा, सोनी, बबीता, बिना, अनीता, पिंकी, भावना, कल्पना, चांदनी, नेहा, बबली, प्रतिभा, पूजा, नितेश, जीशान समेत दर्जनों नर्सिंग स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे।



Spread the love