मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायतें, जनजातीय योजनाओं की भी गहन समीक्षा

Spread the love

रुद्रपुर आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला कार्यालय में सिंचाई, खनन, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने नदियों और नालों की समुचित सफाई, ड्रेजिंग और रिवर चैनलाईजेशन के कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यमंडल तथा लोक निर्माण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे जनपद की समस्त नदियों और नालों में गाद सफाई एवं चैनलाईजेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। वहीं समस्त नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुचारु रखने हेतु नालियों की समय से सफाई की जाए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अशोक जोशी, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ला, ओसी कलेक्ट्रेट एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी गौरव पांडे, सिंचाई विभाग के ए एस डांगी, ए एस नेगी, ए के जॉन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


जनजातीय गांवों को हर योजना से जोड़ने के निर्देश, ‘पीएम जनमन’ और ‘धरती आबा’ पर विशेष बल

इसी दिन जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महाअभियान योजना और पीएम धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के तहत जनपद के प्रत्येक चिन्हित परिवार को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए।

जनपद में जनमन योजना के तहत 43 और धरती आबा योजना के तहत 68 जनजातीय गांव चिन्हित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन गांवों में छात्रावास, बहुउद्देशीय भवन आदि निर्माण कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनमन योजना के तहत पूर्व में स्वीकृत 824 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जनजातीय परिवारों को पक्के मकान, जलापूर्ति, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन, बिजली और सौर ऊर्जा की सुविधा, सड़क संपर्क, टेली कम्युनिकेशन नेटवर्क, राशन कार्ड, मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, पोषण योजना, स्केल सेल एनीमिया और क्षय रोग की जांच एवं उपचार की व्यवस्था की जाए।

इसके अतिरिक्त समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और आजीविका संवर्धन हेतु स्वयं सहायता समूहों का गठन भी करने के निर्देश दिए गए।

धरती आबा योजना के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार विद्यालय, कौशल विकास केंद्र, बहुउद्देशीय भवन और आदिवासी बाजार की परियोजनाएं बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, सहायक निबंधक सहकारिता सुमन कुमार, मत्स्य विभाग के संजय कुमार छिमवाल, उरेडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील जोशी, जल संस्थान के तरुण शर्मा, विद्युत विभाग के एसके तिवारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


(रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट, संवाददाता, रुद्रपुर)

शैल ग्लोबल टाइम्स / हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स


Spread the love