
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को कैंप कार्यालय में पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बरसात का मौसम समाप्ति की ओर है, ऐसे में एयरपोर्ट विस्तार कार्य में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाए।


✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट की जद में आ रहे सभी कार्यालय भवनों को तुरंत शिफ्ट कराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वॉयोटैक निदेशक को विशेष रूप से निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कार्यालय भवन शिफ्ट कराकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी कराई जाए।
विद्युत लाइनों को हटाने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत, उप जिलाधिकारी और पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर जल्द से जल्द लाइन शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट विस्तार क्षेत्र में आ रहे वृक्षों की कटान के लिए उप जिलाधिकारी, वन विभाग, जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट अधिकारियों को मिलकर वृक्षों का चिन्हांकन कर समयबद्ध कार्रवाई करने को कहा गया।
एनएच निर्माण को लेकर पीडी एनएचएआई को भी जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर सड़क निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही, एयरपोर्ट परिसर में जलभराव से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग, एनएचएआई और जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से ड्रेनेज सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, ताकि जल निकासी की ठोस योजना बनाकर क्रियान्वित की जा सके।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, डीन जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय बीएस चलाल, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट अनूप गुप्ता, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट व गौरव पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबंधक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, निदेशक वॉयोटैक डॉ. संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव चक्रवर्ती समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

