
वो क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जो क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए और बिना एक गेंद भी खेले टाइम आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसको लेकर काफी बवाल मचा था. अब 670 दिन के बाद भारत के तिरुवनंतपुरम में भी यही घटना घटी है. जब एक भारतीय बल्लेबाज टाइम आउट होकर पवेलियन लौट गया. हालांकि इसके बावजूद उसकी टीम ने केरल प्रीमियर लीग (KCL) 2025 के फाइनल में जगह बना ली.

कैसे टाइम आउट हुआ बल्लेबाज?
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में KCL 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच सैली सैमसनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की पारी के दौरान 15वें ओवर में एक ऐसी घटना हुई, जिससे हर कोई हैरान हो गया. हुआ ये कि कोच्चि के बल्लेबाज अजेश के आउट होकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद अल्फी फ्रांसिस जॉन बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वो निर्धारित 2 मिनट के अंदर बैटिंग करने के लिए तैयार नहीं हो पाए, जिसकी वजह से उन्हें टाइम आउट कर दिया गया. इसकी वजह से वो बिना एक गेंद भी खेले पवेलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने अपना नाम क्रिकेट इतिहास में जरूर दर्ज करा लिया. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज पहली बार इसका शिकार बने थे.
जब एंजलो मैथ्यूज हो गए थे हैरान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए 38वें मुकाबले में एंजलो मैथ्यूज पहली बार टाइम आउट के शिकार बने थे. हुआ ये था कि श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज क्रीज पर आए थे, लेकिन हेलमेट में दिक्कत के चलते उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया. हालांकि इस दौरान समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज को दो मिनट पूरे हो गए थे और उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली थी.
इसके चलते बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज के टाइम आउट की अपील कर दी. हालांकि शाकिब की अपील के बाद मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब को टूटा हेलमेट भी दिखाया, जिसकी वजह ले उन्हें पहली गेंद खेलने में समय लग गया. लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने अपना फैसला नहीं बदला और इस तरह मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे. इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीता था. अब 670 दिन के बाद फिर ऐसी ही घटना हुई, लेकिन इस बार इसकी वजह से कोच्चि ब्लू टाइगर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ.
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने फाइनल में बनाई जगह
KCL 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैली सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल थोट्टाथ ने 36 गेंदों में 1 चौका और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज विपुल शक्ति ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए. अजेश के ने 20 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली. सैली सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए.
मोहम्मद आशिक ने 10 गेंदों में 2 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 31 रनों की तूफानी पारी खेली. कालीकट ग्लोबस्टार्स की ओर से मनु कृष्ण, इब्नुल अफताब और हरीकृष्णन ने दो-दो विकेट लिए. 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालीकट ग्लोबस्टार्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और कोच्चि ने 15 रनों से ये मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली.
कालीकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालीकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाजों ने टीम के निराश किया. केवल अखिल साकरिया ही टीम की ओर से फिफ्टी ठोक पाए. उन्होंने 37 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
कृष्णा देवन ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज अमीरशा ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और कालीकट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. कोच्चि की ओर से मोहम्मद आशिक ने तीन विकेट हासिल किए. फाइनल में सैली सैमसन की टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स का मुकाबला एरीज कोल्लम सैलर्स से होगा.


