संपादकीय :रुद्रपुर को मिलेगा जलभराव से स्थायी निजात : गैरसैंण सत्र में विधायक शिव अरोड़ा की पहल

Spread the love

रुद्रपुर,गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान रुद्रपुर के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर आई है। लंबे समय से शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या — बरसात में होने वाला जलभराव — अब समाधान की दिशा में अग्रसर दिखाई दे रही है। रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने विधानसभा में दृढ़ता और तत्परता के साथ वॉटर ड्रेनेज प्लान के प्रथम चरण के कार्यों को शीघ्र शुरू करने का मुद्दा उठाया। यह वही मुद्दा है जिसने हर बरसात में रुद्रपुर की सड़कों और कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया, घरों-दुकानों में पानी घुसा और शहर को आपदा जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा।

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

शिव अरोड़ा की यह पहल न केवल रुद्रपुर की आवाज़ को विधानसभा पटल तक पहुंचाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे जनता की पीड़ा को सही मायनों में समझते हैं। जलभराव की समस्या सिर्फ असुविधा नहीं बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे में ड्रेनेज प्लान का क्रियान्वयन रुद्रपुर के शहरी जीवन को नई दिशा देगा।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पारित करते हुए यह संदेश दिया कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास, जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के निर्माण का आधार बनेगा। इस बजट में स्थानीय मुद्दों को महत्व देकर जो प्रावधान किए गए हैं, वे भविष्य की समृद्ध और सुव्यवस्थित उत्तराखण्ड की तस्वीर पेश करते हैं।

रुद्रपुर की जनता इस पहल को लेकर आशान्वित है। शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए जब विधायकों की आवाज़ गैरसैंण तक पहुंचती है और सरकार उस पर सकारात्मक रुख दिखाती है, तो लोकतंत्र का असली स्वरूप सामने आता है। विधायक शिव अरोड़ा ने न केवल समस्या रखी बल्कि मुख्यमंत्री और सरकार को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए धन्यवाद भी दिया।

आज जरूरत है कि इस ड्रेनेज प्लान को कागज़ों तक सीमित न रखकर जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए। यदि यह योजना समयबद्ध तरीके से पूरी होती है, तो रुद्रपुर की जनता को बरसों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी और शहर विकास की नई पटरी पर आगे बढ़ेगा।गैरसैंण सत्र में उठाया गया यह मुद्दा केवल रुद्रपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के लिए संदेश है कि सरकार और जनप्रतिनिधि जब मिलकर काम करें, तो समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी का अनुपूरक बजट और शिव अरोड़ा की पहल मिलकर रुद्रपुर को जलभराव से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।



Spread the love