
मां लक्ष्मी के साथ गणेशजी और सरस्वतीजी की पूजा करने के पीछे धार्मिक कारण है.जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं.तो चलिए आज हम आपको बताते है कि क्यों दीपावली पर लक्ष्मी के साथ गणेश और सरस्वती की पूजा करना जरुरी होता है.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती पूजा का रोचक तथ्य
लक्ष्मी धन की देवी हैं तो श्री गणेश रिद्धी और सिद्धी के देवता हैं. वहीं मां सरस्वती विद्या की देवी हैं. लक्ष्मी की कृपा मतलब धन की प्राप्ति तभी हो सकती है जब श्रीगणेश और सरस्वती की कृपा भी प्राप्त हो. क्योंकि धन कमाने के लिए बुद्धि की भी आवश्यकता होती है. अच्छी विद्या के लिए मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इनके ही आशीर्वाद से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है और इस ज्ञान से ही सभी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान प्राप्त होता है.इसी वजह से महालक्ष्मी के साथ- साथ श्री गणेश और सरस्वती की पूजा की जाती है.इस दीपवाली पर आप भी लक्ष्मी के साथ गणेश और सरस्वती की पूजा करें और घर में आने वाली खुशियों का स्वागत करें.


