पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया सम्मानित, पंतनगर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा की सफलता पर जताया गर्व

Spread the love

किच्छा।बसंत गार्डन कॉलोनी निवासी शांभवी तिवारी ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 445वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर रविवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग उनके आवास पर पहुंचकर शांभवी को शॉल ओढ़ाकर, श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

इस अवसर पर पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा, “शांभवी की सफलता पूरे किच्छा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी लगन, धैर्य और परिश्रम आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे भविष्य में देश सेवा में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाएंगी।”

पूर्व विधायक शुक्ला ने यह भी उल्लेख किया कि शांभवी तिवारी पंतनगर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं, और उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को और मजबूती मिली है। शुक्ला स्वयं पंतनगर विश्वविद्यालय के 1985 बैच के छात्र रहे हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय की प्रबंधन परिषद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, “पंतनगर विश्वविद्यालय से निकली प्रतिभाएं हमेशा देश को नई दिशा देती रही हैं। शांभवी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है।”

शांभवी तिवारी ने पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। बीटेक के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया और लगातार कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

अपनी सफलता का श्रेय शांभवी ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी का आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है जिन्होंने हर कठिन समय में मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूं।”

सम्मान समारोह के दौरान मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, महेंद्र पाल, प्रकाश पंत, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश कोली, विकी अरोड़ा, विनोद कोली, नितिन गुप्ता, अनिल सिंह, राजेश कोली ‘रज्जी’, विशाल गुप्ता, केतन कालरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी शांभवी को शुभकामनाएं दीं।



Spread the love