पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गुरूद्वारों में शीश नवाकर दी बैसाखी की शुभकामनाएं, संगत ने सरोपा भेंट कर किया सम्मानित

Spread the love

रुद्रपुर। बैसाखी पर्व के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्रवासियों को पर्व की बधाई देते हुए सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया। ग्राम बिंदुखेड़ा स्थित गुरूद्वारा मेहर सिंह, गुरूद्वारा सिंह सभा बिंदुखेड़ा, आदर्श कॉलोनी स्थित रामगढ़िया गुरूद्वारा तथा गुरूद्वारा जगतपुरा में पहुंचकर उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और समस्त संगत के सुख-समृद्धि की कामना की।

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

इस अवसर पर बिंदुखेड़ा गुरूद्वारा प्रबंधन समिति ने पूर्व विधायक को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। ठुकराल ने संगत से संवाद करते हुए कहा कि बैसाखी न केवल फसल पकने का प्रतीक है, बल्कि यह दिन सिख धर्म के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसी दिन सन् 1699 में श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जो समानता, भाईचारे और साहस का प्रतीक है।

ठुकराल ने कहा कि बैसाखी हमें सिख गुरुओं की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है। यह पर्व हमें धर्म, परिश्रम और परोपकार की भावना के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का संदेश देता है।

पूर्व विधायक ने संगत से अपील की कि वे समाज में समरसता बनाए रखने में अपना योगदान दें और गुरु परंपरा को आत्मसात करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगतजन, स्थानीय नागरिक एवं गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love