रुद्रपुर। असम राइफल पूर्व सैनिक कल्याण संघ द्वारा घास मंडी स्थित शहीद पार्क में वीर शहीद राइफलमैन राम कुमार आर्या की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, शहीद की पत्नी हेमलता आर्या सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि “राम कुमार आर्या जैसे रणबांकुरों की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता। हमें युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा देनी चाहिए, क्योंकि आज देश आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़े हों।”
इस अवसर पर शहीद की पत्नी हेमलता आर्या को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव एनएस बिष्ट ने जानकारी दी कि राम कुमार आर्या ने 2 मई 1989 को असम राइफल्स में भर्ती होकर 1990 में 7 असम राइफल्स यूनिट के तहत जम्मू-कश्मीर में तैनाती पाई। 5 मई 1991 को ‘ऑपरेशन दूधी’ के तहत 14 जवानों और एक जेसीओ की छोटी टुकड़ी में शामिल होकर राम कुमार आर्या ने 72 दुश्मन आतंकवादियों को ढेर करने में भूमिका निभाई थी। इस 24 घंटे लंबे मिशन में उन्होंने वीरगति प्राप्त की और उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से नवाजा गया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग:
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी, नारायण सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, सुबेदार मेजर प्रेम सिंह, शेर राम, प्रकाश शर्मा, पार्षद जितेश कुमार, सुरेश परिहार, ममता रानी, पूर्व सभासद आशा किरन शर्मा, गीता देवी, राधा पाण्डेय, ज्योति टम्टा, पार्षद पवन राणा, सुनील सिंह, कमल चुघ, सतनाम सिंह मक्कड़, प्रवीन कुमार, बसंती देवी, दुर्गा देवी, नीमा देवी, कमला देवी, गंगा देवी, लक्ष्मी नेगी, कमला भंडारी, रजनी देवी, रमा देवी, आशा बिष्ट, पूनम, आनंदी देवी, तारा बिष्ट, रजनी, कृष्णा देवी, सावित्री सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं व नागरिक मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम शहीद राम कुमार आर्या की वीरता, त्याग और बलिदान को जनमानस के सामने पुनः स्थापित करने वाला और युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाला रहा।

