
रुद्रपुर। समय पर वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी। कुमाऊं भर के कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत हो गए और रोडवेज बसों का संचालन ठप कर दिया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और प्रबंधन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कर्मचारियों का कहना था कि उन्होंने 29 अगस्त को मंडलीय प्रबंधक काठगोदाम को नोटिस देकर समय पर वेतन भुगतान की मांग की थी, लेकिन अब तक उन्हें पिछले दो माह का वेतन नहीं मिला है। चालक-परिचालकों ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस लड़ाई में वे उनके साथ खड़े हैं। ठुकराल ने कहा कि कर्मचारियों को समय पर वेतन न देना सरासर अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया और कहा कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरना स्थल पर यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री मनिंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह, धर्मपाल कंबोज, मनदीप सिंह, विनोद कुमार, मोहित कुमार, मनमोहन सिंह, मनोहर सिंह, अमलेश कुमार, ज्ञानचंद अवस्थी, रामनारायण, महेश प्रसाद, जगजीत सिंह, कौशल यादव, संतोष सैनी, संतोष गिल, पवन गुप्ता, जयपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज यादव, शशि भूषण, योगेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, सुनील भटनागर, हरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, विजय पाल, पंकज सिंह, कृष्ण गोपाल, मो. आरिफ, राजकुमार, विमल कुमार, संदीप कुमार, राजवीर सिंह, प्रेम कुमार, सुरेंद्र सिंह, नरदेव सिंह, देवकीनंदन व देवकी देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी, जिसमें देहरादून और टनकपुर डिपो के कर्मचारी भी शामिल होंगे।
फ्रंट फोटो प्रतीकात्मक रूप से लगीं है

