ग्राम पंचायत चुनाव 2025: भुडाई से लक्ष्मण सिंह और खेतल संदामुस्तजार से रोहन चन्द बने नये प्रधान रिपोर्टर: अवतार सिंह बिष्ट |  खटीमा, ऊधम सिंह नगर |

Spread the love

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद की दो प्रमुख ग्राम पंचायतों—भुडाई और खेतल संदामुस्तजार—में हुए ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नवीन मंडी स्थल खटीमा में सम्पन्न मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई। दोनों ही पंचायतों में मतदाताओं का उत्साह उल्लेखनीय रहा।


ग्राम पंचायत भुडाई: लक्ष्मण सिंह ने मारी बाज़ी

ग्राम पंचायत भुडाई से लक्ष्मण सिंह (चुनाव चिन्ह – इमली) ने कुल 583 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विवेक कुमार (कार) को पराजित किया, जिन्हें 341 वोट मिले। मतगणना 6 मतदान केंद्रों पर हुई जिसमें कुल 2291 वैध मत दर्ज किए गए।

प्रमुख अभ्यर्थियों को मिले वोट (स्थलवार):

अभ्यर्थी चिन्ह कुल मत
लक्ष्मण सिंह इमली 583
उमेद सिंह अनाज की बालियां 498
हिनाशु भंडारी कैमरा 459
विवेक कुमार कार 341
आईस्कीम 180
  • कुल वैध मत: 2291
  • खारिज मत: 196
  • कुल डाले गए मत: 2487

लक्ष्मण सिंह को विशेष रूप से मतदान केंद्र रा.उ.प्रा.वि. भुडाई और भुडाई (गोसी कुआ) से भारी समर्थन मिला।


ग्राम पंचायत खेतल संदामुस्तजार: रोहन चन्द की शानदार जीत

ग्राम पंचायत खेतल संदामुस्तजार में रोहन चन्द (चुनाव चिन्ह – अनानास) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 858 मत प्राप्त किए और निर्णायक बढ़त से विजयी रहे। उन्हें सबसे अधिक समर्थन मतदान केंद्र रा.उ.प्रा.वि. मुस्ताजर और पंचायत घर खेतलसंडामु स्ताजर से मिला।

  • कुल वैध मत: 1872
  • खारिज मत: 73
  • कुल मत: 1945

प्रमुख मतदाता स्थल:

  • राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंटर्नशिप केंद्रों से भी मत प्राप्त हुए, जिससे यह चुनाव शहरी-ग्रामीण मिश्रित जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

मतगणना स्थल पर शांतिपूर्ण प्रक्रिया

दोनों ग्राम पंचायतों की मतगणना नवीन मंडी स्थल, खटीमा में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित की गई।


स्थानीय प्रतिक्रिया

नवनिर्वाचित प्रधान लक्ष्मण सिंह और रोहन चन्द ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए पारदर्शी एवं विकासोन्मुख पंचायत संचालन का आश्वासन दिया।


उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बार फिर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती दिखीं। ग्राम पंचायतें अब इन नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के नेतृत्व में विकास की ओर बढ़ेंगी — ऐसा जनता को विश्वास है।



Spread the love