Hardik Pandya: आईपीएल 2026 से पहले फैंस के मन में रिटेंशन को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है कौनसी टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है और कौनसा खिलाड़ी किसी दूसरी टीम में जा सकता है इसको लेकर लगातार खबरें निकलकर सामने आ रही हैं।इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया में अपनी एक स्टोरी से बवाल मचा दिया है।

Spread the love

आखिर उस स्टोरी में ऐसा क्या है, और क्या वो किसी दूसरी टीम में जा रहे हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ रहे Hardik…

Hardik Pandya: आईपीएल 2026 से पहले फैंस के मन में रिटेंशन को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है कौनसी टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है और कौनसा खिलाड़ी किसी दूसरी टीम में जा सकता है इसको लेकर लगातार खबरें निकलकर सामने आ रही हैं।

इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया में अपनी एक स्टोरी से बवाल मचा दिया है। आखिर उस स्टोरी में ऐसा क्या है, और क्या वो किसी दूसरी टीम में जा रहे हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ रहे Hardik Pandya?

मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट के मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया में उनकी एक्टिविटी पर हर किसी की नजर होती है। फिलहाल वह मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में इस साल मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मुकाबले भी खेले थे।

लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से सनसनी मचा दी है, क्योंकि उस इंस्टाग्राम स्टोरी से सोशल मीडिया में इस तरीके की बातें होने लगी है कि क्या हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ रहे हैं?

W,W,W,W,W..’ इंग्लिश गेंदबाजों ने मचाया कोहराम! अफ्रीका की टीम 30 रन पर ढेर, टेस्ट मैच बना मज़ाक!

मुंबई इंडियंस छोड़ सीएसके जा रहे हार्दिक पांड्या?

मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या अपनी लग्जरी पीले रंग की कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन खास बात यह है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस तस्वीर के साथ एक इमोजी भी लगाई हुई है।

हार्दिक पांड्या ने पीले रंग का एक दिल का साइन भी इस तस्वीर में लगाया हुआ है, जिससे इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में जाने वाले हैं। हालांकि इसके पीछे सच यही है या फिर कुछ और, फिलहाल इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


Spread the love