रुद्रपुर, 27 अप्रैल।पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखंड के तत्वाधान में रविवार को नगर निगम सभागार, रुद्रपुर में सीनियर सिटीजनों का द्वितीय महाअधिवेशन बड़े धूमधाम और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परंपरा के अनुसार गणेश मंत्रोच्चारण से हुआ।


रुद्रपुर नगर निगम सभागार में आयोजित पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के द्वितीय महाअधिवेशन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर की टीम, जिसमें सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.पी. सिंह, नर्सिंग अधिकारी अनुराग, ज्योति, मोनिका लोहरिया, स्वश, प्रयोगशाला तकनीशियन विकास गंगवार, मनीष रावत, एसके मिश्रा व निर्मल राणा शामिल रहे, ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।
शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट रुद्रपुर, सी.आर. मित्तल नेत्रदान केंद्र व देवभूमि अंगदान केंद्र द्वारा नेत्रदान और अंगदान हेतु जागरूकता शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाया, बल्कि समाज में सेवा भाव को भी मजबूती प्रदान की।
पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के द्वितीय महाअधिवेशन में स्वास्थ्य परीक्षण एवं अंगदान जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
रुद्रपुर पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के तत्वावधान में नगर निगम सभागार, रुद्रपुर में आयोजित द्वितीय महाअधिवेशन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला-जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर की चिकित्सकीय टीम, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.पी. सिंह के नेतृत्व में अनुराग (फार्मेसिस्ट), नर्सिंग अधिकारी ज्योति, मोनिका लोहरिया, स्वश, एवं प्रयोगशाला तकनीशियन विकास गंगवार, मनीष रावत, एस.के. मिश्रा तथा निर्मल राणा सम्मिलित रहे, द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं प्रदान की गईं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा वितरण का आयोजन भी किया गया। साथ ही महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट रुद्रपुर, सी.आर. मित्तल नेत्रदान केंद्र तथा देवभूमि अंगदान केंद्र द्वारा नेत्रदान एवं अंगदान विषयक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों तथा आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी एवं आयोजक समिति के समन्वय में सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
पेंशनर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी उत्तराखंड की ओर से समस्त चिकित्सा दल, स्वयंसेवकों, संस्थाओं एवं आगंतुकों का इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया गया। सोसायटी ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की, दीप प्रज्वल कर संस्था की ओर से उन्हें भव्य रूप से मंच पर शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विधायक शिव अरोड़ा ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए, उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
यह रहा आपका 300 शब्दों में सफल आयोजन का विवरण:
पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखंड द्वारा द्वितीय महाअधिवेशन का सफल आयोजन
27 अप्रैल 2025 को नगर निगम सभागार, रुद्रपुर में पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखंड के तत्वावधान में द्वितीय महाअधिवेशन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती, राज्य मंत्री नवीन वर्मा, पूर्व कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय बी.एस. बिष्ट, कांग्रेस नेता व पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु, लीलांबर जोशी, जीवन चंद कांडपाल, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों में क्रांति भगुनी, जानकी जोशी, देवकी बिष्ट, हरविंदर सिंह चुग, गायत्री शर्मा, नंदी शर्मा, चंद्रा पंत, लीला परगई, पुष्पा जोशी, यशोदा, साक्षी जोशी, प्रियंका शर्मा और अतुल जोशी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, रक्तदान, नेत्रदान व अंगदान हेतु शिविर लगाए गए। सोसायटी द्वारा सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र जोशी, डॉ. आशुतोष पंत और हरीश चंद्र परगांई ने सफलतापूर्वक किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल.एम. उप्रेती समिति के महासचिव पीसी शर्मा के नेतृत्व में समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के अथक प्रयासों से यह पांच घंटे तक चला भव्य कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

