उसके बाद पहली पारी के आधे ओवर ही हुए थे, जब मैच रद्द कर दिया गया. इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे. हालांकि पूरा का पूरा स्टेडियम चंद मिनटों में खाली करा दिया गया


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
धर्मशाला में दिखा डरावना मंजर
बीते गुरुवार धर्मशाला में खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच कैंसिल कर दिया गया. दरअसल भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन हवाई हमले शुरू कर दिए थे. धर्मशाला से 80 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तान ने कई मिसाइल दागे.
जिसके बाद धर्मशाला में कम्पलीट ब्लैकआउट हो गया. ऐसे में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बीच में ही रोक दिया गया. साथ ही इसे रद्द घोषित कर दिया गया.
चेयरमैन ने खाली कराया स्टेडियम
सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल दर्शकों से स्टेडियम खाली करने के निर्देश दे रहे थे. वह हाथ से इशारा कर लोगों को वापस लौटने को कह रहे थे. इसके चंद मिनटों बाद ही हजारों दर्शकों से भरा हुआ मैदान पूरी तरह से खाली हो गया. बता दें कि यह मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा.
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. ओपनर प्रियांश आर्या प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में ताबड़तोड़ 122 रन जोड़े. प्रियांश ने आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 70 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके व 6 छक्के शामिल रहे.
साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 205.88 का रहा. दूसरी ओर प्रभसिमरन ने 28 बॉल पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. प्रियांश का विकेट गिरते ही मैच रोक दिया गया. जिसके बाद यह दुबारा शुरू नहीं हो सका.
यहां :

