जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात आज जीतकर अंक तालिका में वापस अपना पहला स्थान हासिल करना चाहेगी. चलिए जानते हैं मैच कब, कहां खेला जाएगा और इस महत्वपूर्ण मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
राजस्थान रॉयल्स के अभी तक प्रदर्शन की बात करें तो उसने 9 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. टीम की किस्मत इस बार ख़राब रही है, 3 लगातार मैच तो वे जीतते हुए हारी हैं. अगर गुजरात से हारी तो राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी, हालांकि अभी भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है लेकिन सभी मैच जीतकर वह 14 अंक हासिल कर सकती है और इतिहास में देखा गया है कि इतने अंकों वाली टीम ने भी क्वालीफाई किया है.
गुजरात टाइटंस की बात करें तो उसका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. 8 में से शुभमन गिल एंड टीम ने 6 मैच जीते हैं, वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे फेवरेट टीमों में है. अगर राजस्थान को हराया तो गुजरात टाइटंस एक बार फिर अंक तालिका में पहले नंबर पर आ जाएगी.
कब खेला जाएगा राजस्थान बनाम गुजरात मैच?
RR vs GT मैच सोमवार, 28 अप्रैल को खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा राजस्थान बनाम गुजरात मैच?
ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देखें राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस का लाइव प्रसारण?
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री का लुफ्त भी उठा सकते हैं.
RR vs GT मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर होगी.
राजस्थान बनाम गुजरात हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं, इनमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. 7 में से 6 मैच गुजरात ने जबकि सिर्फ 1 बार ही राजस्थान गुजरात को हरा पाई है.

