कुछ जीव ऐसे हैं, जिनका अचानक घर में आना शुभ संकेत देते हैं. जबकि, कुछ जीवों का घर में आना अशुभ होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में किन 3 जीवों का अचानक आना शुभ संकेत देता है.


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
काली चीटियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काली चींटियों का घर आना काफी शुभ संकेत देता है. अगर घर में अचानक काली चींटियां अपना ठिकाना खोजने लगे तो इसे धन, सुख और समृद्धि का संकेत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार,अगर घर में चींटियां पूर्व दिसा की ओर खाना लेकर जाती दिखाई दें तो ये आने वाले समय में धन प्राप्ति का संकेत होता है.
कछुआ
शास्त्रों में कछुए को धन प्राप्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर आपके घर में कछुआ दिखाई दे तो इसे भगवान विष्णु और धन के आने का संकेत माना जाता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. आपने देखा होगा कि कुछ लोग घर में धन की आवक बढ़ाने के लिए उत्तर दिशा में धातु या क्रिस्टल का कछुआ भी रखते हैं.
छिपकली
शास्त्रों के अनुसार, अगर आपके घर में दो छिपकलियां एक साथ दिखें तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपका भाग्य चमकने वाला है.
चूहा
शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में चूहे बेखौफ घूमते हैं और खाने-पीने की वस्तुओं में मुह मारते हैं, वहां दरिद्रता, कष्ट और पीड़ा का वास होता है.
मधुमक्खी
शास्त्रों के अनुसार, अगर मधुमक्खियां आपके घर के आसपास छत्ता बना लें, तो यह आर्थिक रुकावट और कमी का संकेत माना जाता है, जो बरकत को रोक सकता है.
(

