C PL 2025 में इमरान ताहिर की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस ने इस लीग के 26वें मैच में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.

Spread the love

इस मुकबले में अमेजन वॉरियर्स की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और केवल 99 रन पर सिमट गई. अमेजन वॉरियर्स की बल्लेबाजी का ये बुरा हाल साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने किया. जेडन सील्स ने केवल 19 गेंदों में ही अपनी टीम की जीत की स्क्रिप्ट लिख दी.

जेडन सील्स ने बरपाया कहर

इस मुकाबले में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस तेज गेंदबाज जेडन सील्स अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 3.1 ओवर में केवल 15 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जेडन सील्स का T20 में ये दूसरा बेस्ट प्रदर्शन हैं. इससे पहले वो 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से अमेजन वॉरियर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में केवल 99 रन पर बनाकर पवेलियन लौट गई. उसका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया.


Spread the love