
लेकिन आरसीबी इतनी लोकप्रिय टीम है कि इसका हिस्सा हर क्रिकेटर बनना चाहता है. आखिर क्रिकेटर क्यों आरसीबी की तरफ से खेलना चाहते हैं. इसका बेहद सटीक उदाहरण टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपने हालिया बयान में दिया है.


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
जितेश ने कहा है कि, जब मैं सैयद मुश्ताक अली खेल रहा था. स्टेडियम में मौजूद दर्शक मेरा आरसीबी का नाम लेकर नारे लगा रहे थे. उस समय मुझे महसूस हुआ कि मैं किसी छोटी टीम द्वारा नहीं खरीदा गया गया हूं. 150 के आसपास लोग मैच के बाद मेरे ऑटोग्राफ के लिए रुके थे. इसके पहले मैं भारत के लिए खेल चुका था लेकिन तब मेरे ऑटोग्राफ के लिए महज 2-3 लोग ही आते थे. ये आरसीबी की लोकप्रियता ही है. बता दें कि जितेश को ऑक्शन में आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदा था. वे निचले क्रम में अपनी तूफानी बैटिंग से टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं. आरसीबी से पहले वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.
