आईपीएल 2025 में केकेआर ने साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें पिछले साल की चैंपियन ने नीलामी में 3.60 करोड़ में खरीदा था।

Spread the love

उम्मीद थी कि वह शानदार खेल दिखाएंगे।लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने फ्लॉप खेल दिखाया। इसके चलते केकेआर ने भी उन्हें सिर्फ 8 मैचों में ही मौके दिए। ऐसे में अब यह खिलाड़ी कोलकाता छोड़कर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गया है। आइए विस्तार से पूरी जानकारी देते हैंराजस्थान रॉयल्स टीम से खेलेंगे Quinton de Kockमालूम हो क…

Quinton de Kock : आईपीएल 2025 में केकेआर ने साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें पिछले साल की चैंपियन ने नीलामी में 3.60 करोड़ में खरीदा था। उम्मीद थी कि वह शानदार खेल दिखाएंगे।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने फ्लॉप खेल दिखाया। इसके चलते केकेआर ने भी उन्हें सिर्फ 8 मैचों में ही मौके दिए। ऐसे में अब यह खिलाड़ी कोलकाता छोड़कर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गया है। आइए विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं

राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलेंगे

मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर दुनिया में कई टी20 लीग खेली जाती हैं। इनमें से एक कैरेबियन प्रीमियर लीग है, जिसका मौजूदा सीजन 15 अगस्त यानी अगले महीने वेस्टइंडीज की धरती पर शुरू हो रहा है। इस लीग में 6 टीमें हैं। इनमें से एक बारबाडोस रॉयल्स है। यह टीम आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी है।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

सरल शब्दों में कहें तो यह टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जो बारबाडोस रॉयल्स के नाम से दूसरे लीग में है। केकेआर के लिए खेलने वाले क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) इसी टीम के लिए खेलते हैं।

पिछले साल सीपीएल में रॉयल्स के लिए क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन

ने पिछले सीजन में बारबाडोस रॉयल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 12 मैचों में 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए थे, जिसके साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे।

इस दौरान उनका शतक भी शामिल था। तब उन्होंने 68 गेंदों पर 115 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 19 छक्के शामिल थे। यह सीजन टीम के साथ उनका लगातार तीसरा सीजन होगा।

अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

ने 2022 में डेब्यू करते हुए सात मैच खेले और 128.48 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। इसके बाद 2024 में उनकी फिर से वापसी हुई। अगर उनके ओवरऑल सीपीएल प्रदर्शन की बात करें तो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 44 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से कुल 674 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 60 चौके और 32 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।

आईपीएल 2025 में केकेआर का खराब प्रदर्शन

यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम बारबोंडोज ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को इसी वजह से रिटेन किया है। अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल में आठ मैचों में 129.91 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 97* रहा है।

क्विंटन डी कॉक का हालिया प्रदर्शन

इसके अलावा अगर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह इस समय मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) टूर्नामेंट में एमआई न्यूयॉर्क के साथ खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 7 मैचों में 146 की स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से कुल 246 रन बनाए हैं।

उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह शानदार फॉर्म में हैं और बारबोंडोज टीम को सीपीएल में भी उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद होगी।

सीपीएल 2025 बारबोंडोज रॉयल्स की पूरा स्क्वाड

ब्रैंडन किंग (ट्रेड), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड), शकेरे पेरिस, कोफी जेम्स, क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), रिवाल्डो क्लार्क, अजमतुल्लाह उमरजई (विदेशी/अफगानिस्तान), जीशान मोटारा, जोहान लेने, कदीम एलन, नईम यंग, जोमेल वारिकन, रेमन साइमंड्स, मुजीब उर रहमान।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 मैच शेड्यूल

🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ

Spread the love