रूद्रपुर: ‘संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रम में झलका सुशासन का संकल्प, मंत्री गणेश जोशी ने बांटी सौगातें, लॉन्च हुआ स्वच्छता ऐप

Spread the love

रूद्रपुर। केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित “संकल्प से सिद्धि तक” विषयक कार्यक्रम में रूद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा एवं प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने भाग लिया। नगर निगम सभागार में आयोजित इस विशेष आयोजन में मोदी सरकार के सेवाभावी सुशासन, गरीब कल्याण योजनाओं और ऐतिहासिक फैसलों की सराहना करते हुए इसे भारत के नए युग की नींव बताया गया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टिकरण से मुक्त होकर आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में क्रांतिकारी कदम बढ़ाए हैं।“ उन्होंने कहा कि अब ‘मोदी है तो मुमकिन है’ सिर्फ नारा नहीं, एक सच्चाई बन चुकी है।

इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता ऐप की औपचारिक लॉन्चिंग की, जिसके जरिये अब रूद्रपुर के नागरिक किसी भी क्षेत्र की सफाई शिकायत को ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे और 24 घंटे के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। मंत्री ने इसे ‘डिजिटल गवर्नेंस’ की दिशा में अहम पहल करार दिया।

दुकानदारों को मिला पुनर्वास का अधिकार

जी 20 सम्मेलन के दौरान नैनीताल हाईवे से हटाए गए दुकानदारों के लिए मंत्री गणेश जोशी ने पुनर्वास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 79 दुकानदारों को आवंटन पत्र सौंपे। इस दौरान राम मनोहर लोहिया मार्केट से विस्थापित कई व्यापारियों को नई दुकानें दी गईं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही और वेंडिंग जोन तैयार कर बाकी दुकानदारों को भी पुनर्स्थापित किया जाएगा।

महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को भी सौगातें दी गईं। मंत्री जोशी ने नगर आजीविका केंद्र के तहत कार्यरत महिलाओं को ड्रेस निर्माण के लिए 4 सिलाई मशीनें, 3 पीको मशीनें और 1 इंटरलॉक मशीन प्रदान की। इसके अतिरिक्त ऐपण कला व जूट उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण ले रही 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। निजी संस्थानों ने महिला समूहों को स्कूल ड्रेस की सिलाई का ऑर्डर भी दिया, जिसे महापौर विकास शर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

मोदी सरकार की 11 वर्षीया उपलब्धियों का गुणगान

मंत्री जोशी ने कहा कि “बीते 11 सालों में देश ने Article 370 की समाप्ति, तीन तलाक पर रोक, GST, डिजिटल लेन-देन, 44 लाख करोड़ का DBT, रक्षा निर्यात में 30 गुना वृद्धि, 33% महिला आरक्षण और स्टार्टअप इंडिया जैसी ऐतिहासिक पहलें देखी हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत आतंकवाद का सीधा जवाब देने वाला देश बन चुका है और दुनिया में उसकी सांस्कृतिक पहचान स्थापित हो रही है।

महापौर बोले—रिपोर्ट कार्ड की राजनीति लाई जवाबदेही

रूद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजनीति की परिभाषा बदली है। “अब राजनीतिक संस्कृति रिपोर्ट कार्ड आधारित हो चुकी है। नगर निगम का स्वच्छता ऐप इसका प्रमाण है, जो रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा।”

अन्य अतिथि और वक्ता

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोड़ा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, केके दास, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन संजीव भदौरिया ने किया। मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, सीडीओ मनीष कुमार, डॉ. पियूष रंजन, नगर निगम के कई अधिकारी, समाजसेवी व व्यापारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ कई सफाई नायकों, पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया गया।


मुख्य बिंदु:

  • स्वच्छता ऐप लॉन्च: 24 घंटे में सफाई शिकायतों का निस्तारण
  • 79 विस्थापित दुकानदारों को मिला पुनर्वास
  • महिला समूहों को सिलाई मशीनें और रोजगार के अवसर
  • मोदी सरकार की 11 वर्षों की योजनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख
  • रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में नए कदम


Spread the love