रुद्रपुर, यूकॉस्ट (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) देहरादून के सहयोग से साई इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आज नगर निगम रुद्रपुर के मेयर श्री विकास शर्मा तथा नगर आयुक्त श्री नरेश दुर्गपाल ने औचक निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘ऐपन कला’ और ‘जूट बैग निर्माण’ पर केंद्रित है, जिसमें दो अलग-अलग क्राफ्ट्स के लिए कुल 50 महिलाओं (प्रत्येक में 25) ने भागीदारी की है।


संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह
निरीक्षण के दौरान मेयर श्री शर्मा एवं आयुक्त श्री दुर्गपाल ने महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने यूकॉस्ट के महानिदेशक श्री दुर्गेश पंत का विशेष आभार व्यक्त किया, साथ ही नगर निगम रुद्रपुर में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्था के प्रतिनिधि श्री दुष्यंत सिंह ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न बाजारों से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी, सहायक नगर आयुक्त श्री राजू नबियाल, सीएम श्री मनोज कर्नाटक, श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती रेनू शर्मा सहित लगभग 50 से 60 महिलाएं एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को पारंपरिक एवं नवाचार आधारित हस्तशिल्प के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
यह कार्यक्रम रुद्रपुर नगर निगम की सहभागिता से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय हस्तशिल्प कलाओं को भी नई पहचान मिलेगी।

