
जिसके बाद से गायब था। परिजनों ने नौ घंटे तक तलाश करने के बाद खंडहर में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने हत्या के मामले में एक मंदबुद्धि को गिरफ्तार उससे पूछताछ कर रही है। उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के केलाखेड़ा निवासी नसीर अहमद(35) सिविल लाइंस थाने के समीप जनता बैंड पर कार्य करते था। वह 14 अप्रैल को केलाखेड़ा से अजीतपुर नई बस्ती में अपने रिश्तेदार आरिफ के घर रह रहा था। परिजनों के अनुसार नसीर अहमद गुरुवार की दोपहर खाना खाकर सिविल लाइंस थाने के पास जनता बैंड की दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब एक घंटे तक दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने बैंड मास्टर की तलाश शुरू कर दी। रात करीब दस बजे परिजनों को उसका शव कपड़ा मिल के खंडहर में पड़ा मिला। मुंह पर ईंट से हमला कर कूचा गया था। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। आसपास तलाश की तो मृतक का मोबाइल फोन गायब था। पुलिस ने गायब मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बिहार के थाना खेरा निवासी मंदबुद्धि मनीष कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा को गिरफ्तार मृतक का मोबाइल फोन और ईंट बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के मामले में मंदबुद्धि को गिरफ्तार किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


