
रुद्रपुर, 15 अगस्त 2025 –
79वां स्वतंत्रता दिवस चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और वसुंधरा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज परिसर में पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। तिरंगे के रंगों से सजा परिसर देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जहां अध्यक्ष डॉ. किशोर चंदोला ने राष्ट्रध्वज फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)



अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. चंदोला ने कहा –
“आज का दिन हमें उन अमर बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई। स्वतंत्र भारत के नागरिक और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मयोगी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम देश के स्वास्थ्य और शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में योगदान दें। चिकित्सा सेवा केवल पेशा नहीं, बल्कि मातृभूमि की सेवा का पवित्र माध्यम है।”
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों, अभिभावकों और समाजसेवियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें आज़ादी के महत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट झलक रही थी। विशेष आकर्षण रहा बच्चों का देशहित संकल्प, जिसमें उन्होंने प्रतिज्ञा ली –
“हम अपने देश के स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा में योगदान देंगे, नशा और भेदभाव से दूर रहेंगे, और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव भारत की एकता और प्रगति के लिए कार्य करेंगे।”
इस मौके पर कॉलेज के संकाय, नर्सिंग और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जागरूकता पर लघु-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं की महत्ता बताई गई।

संपादकीय दृष्टि से, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि स्वतंत्रता दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी को पुनः स्मरण कराने का अवसर है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सक्रिय यह संस्थान, देश के भावी चिकित्सकों और नर्सिंग प्रोफेशनल्स में सेवा-भाव और राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण कर रहा है।

