
मैच के पहले दो दिन भारत के नाम रहे थे. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित की थी. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए. वह अभी भी भारत से 378 रन पीछे है. ऐसे में खेल का चौथा दिन काफी रोमांचक रहने वाला है.

वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज की ओर से खेल के दूसरे दिन एलिक एथेनाज और तेजनरेन चंद्रपॉल ने जुझारू पारियां खेलीं. एलिक एथेनाज ने 41 रन और तेजनरेन चंद्रपॉल ने 34 रन बनाए. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. हालांकि, पहले टेस्ट मैच के मुकाबले वेस्टइंडीज की टीम इस बार पारी का अच्छा आगाज करने में कामयाब रही. लेकिन वह अभी भी बहुत पीछे है और उसे बड़ी पारियों की जरूरत है.


