भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर सभी काफी उत्सुक है. इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि कई दिनों पहले ही मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

Spread the love

विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब 8 महीनों बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. जानिए मैच की सभी डिटेल और मैच का लाइव प्रसारण भारत में किस चैनल पर आएगा? उसकी डिटेल. साथ में जानिए मोबाइल यूजर्स किस ऐप पर इस क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं.

सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड की बात करते हैं. दोनों के बीच 152 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं और भारत ने 58 मैच जीते हैं. 10 मैच ऐसे हुए, जो बेनतीजा रहे. हालांकि पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें तो 6 बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

19 अक्टूबर, ऑप्टस स्टेडियम (पर्थ).

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे किस समय शुरू होगा?

भारत के समय अनुसार मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा. टॉस 8:30 बजे होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव प्रसारण कहां होगा?

स्टार स्पोर्ट्स पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव प्रसारण होगा.


Spread the love