
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. दोनों ही टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में हैं.


शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
आईपीएल 2025 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी की टीम ने चार मैच जीते और दो मुकाबले गंवाए हैं और वो 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स का हाल भी कुछ इसी तरह का है. पंजाब किंग्स ने भी अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स दोनों ही जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के आकंड़ें (RCB vs PBKS Head To Head In IPL)
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को 17 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 पारियों में 133.77 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है. विराट कोहली के अलावा आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 पारियों में 32.50 की औसत और 141.30 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ रजत पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन रहा है. गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 8.55 की इकॉनमी से पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैच में 29 विकेट लिए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर
पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 14 पारियों में 30.23 की औसत और 124.37 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है. श्रेयस अय्यर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 पारियों में 127.16 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन रहा है. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 पारियों में 37.50 की औसत के साथ 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अबतक कुल 93 मैच खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 43 मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच टाई रहा है और चार मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले हैं. इस बीच पंजाब किंग्स ने 5 मैच जीता है और 8 में शिकस्त का सामना किया है. इस स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में होगी.
नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
