ईरानी कप 2025(Irani Cup 2025)के मुकाबले के पांचवें दिन रविवार, 05 अक्टूबर को नागपुर के मैदान पर रेस्ट ऑफ इंडिया(Rest of India)के स्टार बल्लेबाज़ यश ढुल (Yash Dhull) और विदर्भ (Vidarbha) के तेज गेंदबाज़ यश ठाकुर (Yash Thakur) के बीच भयंकर लड़ाई हुई।

Spread the love

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी इनिंग के 63वें ओवर में देखने को मिला। यहां यश ठाकुर ने अपना पहला ही गेंद एक शॉर्ट बॉल डिलीवर किया था जिस पर यश ढुल ने अपरशट खेलते हुए छक्का मारने की कोशिश की। हालांकि यहां यश ढुल गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाए थे जिस वज़ह से वो बाउंड्री के पास थर्ड मैन पर अथर्व तायड़े के हाथों कैच आउट हुए।

इतना ही था कि यश ठाकुर मैदान पर खुशी से झूम उठे और उन्होंने बेहद जोशिले अंदाज़ में यश ढुल के विकेट का सेलिब्रेशन किया। गौरतलब है कि यश ढुल को विदर्भ के गेंदबाज़ का ऐसा सेलिब्रेशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इसी वज़ह से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर बहस हो गई। जान लें कि यहां यश ठाकुर ने मानो अपना आपा खो दिया और वो कुछ ज्यादा ही आक्रमक नज़र आए। इस वज़ह से अंपायर और उनके साथी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


Spread the love