घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने के बाद करुण नायर को आईपीएल 2025 में मौका मिला. शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठने के बाद नायर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका मिला.

Spread the love

वह आते ही लोकप्रिय हो गये। ट्रेंट बोल्ट से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, सभी को सबक सिखाया गया। नायर ने महज 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। मुंबई ने मैच तो जीत लिया लेकिन करुण नायर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हालांकि इसके बाद नायर का बल्ला शांत हो गया।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

करुण नायर पहली गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली कैपिटल्स के करुण नायर का बल्ला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खामोश रहा। वह उस मैच में गोल्डन डक बने। मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस ने खुद पहला ओवर फेंका। उन्होंने पहली ही गेंद पर करुण नायर को आउट कर दिया। कमिंस की गेंद नायर के बल्ले का किनारा लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई। कमिंस ने टेस्ट मैच की लाइन पर गेंदबाजी की। नायर के पास इसका कोई जवाब नहीं था।

आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH के गेंदबाज
जगदीश सुचित- विराट कोहली, आरसीबी (2022)
भुवनेश्वर कुमार – प्रभसिमरन सिंह, पीबीकेएस (2023)
मोहम्मद शमी – शेख राशिद, सीएसके (2025)
पैट कमिंस – करुण नायर, डीसी (2025)

करुण नायर लगातार असफल हो रहे हैं।
पहले मैच में 89 रन बनाने के बाद करुण नायर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच में वह खाता खोले बिना रन आउट हो गए। फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह 15 रन और आरसीबी के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में 15 रन बनाए थे। अब हैदराबाद के खिलाफ तो वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस प्रकार पिछली 6 पारियों में नायर के बल्ले से सिर्फ 65 रन निकले हैं।


Spread the love