
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर), 12 अगस्त 2025 — विकास खण्ड काशीपुर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए हुए सामान्य निर्वाचन-2025 में सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी परिशिष्ट-3 के अनुसार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद (आरक्षित श्रेणी – अनुसूचित जाति) पर चन्द्रप्रभा, ग्राम भगवन्तपुर, काशीपुर की निर्विरोध जीत हुई।
ज्येष्ठ उप प्रमुख (अनारक्षित) पद पर ग्राम बाजावाला महतावन निवासी तरसेम सिंह निर्विरोध चुने गए।
वहीं, कनिष्ठ उप प्रमुख (अनारक्षित) पद पर ग्राम नन्दरामपुर जैतपुर घौसी निवासी कमलजीत कौर ने निर्विरोध जीत दर्ज की।
सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड काशीपुर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्धारित समयावधि में किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिसके चलते सभी पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख की जंगः ममता जलहोत्रा बनाम रीना गौतम, 14 अगस्त को होगा फैसला
नामांकन वापसी का समय खत्म, मैदान में दो दिग्गज महिला प्रत्याशी आमने-सामने


