
काशीपुर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष में खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन उधम सिंह नगर के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय इंटर स्कूल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, काशीपुर में किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया जिनमें –

- स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर (सीनियर)
- स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर (जूनियर)
- ए. एन. झा स्कूल रुद्रपुर
- स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर (सीनियर)
- स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर (जूनियर)
- ई.एम.आर. स्कूल बाजपुर (सीनियर)
- ई.एम.आर. स्कूल बाजपुर (जूनियर) शामिल रही।
फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर और स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहा। निर्णायक पेनल्टी स्ट्रोक में काशीपुर स्टेडियम की टीम ने बाजी मारते हुए 3-2 से खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री जे. पी. यादव एवं विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सीनियर साई एथलीट कोच श्री रमेश खर्कवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रभारी स्टेडियम महेश्वर सिंह नेगी, हॉकी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, मनोज पंत, सुरेंद्र सिंह जीना, गोविंद रावत, रईस अहमद, मोहित रावत, चिरंजीव सिंह, जयदेव एवं समस्त कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में मुनीर रशीद, रवि कुमार, रितिक सैनी, विवेक शर्मा, बॉबी सिंह और अंकित सैनी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
जिले में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रदर्शन बनी, बल्कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भावना और अनुशासन का संदेश भी लेकर आई।


