
दिनांक 5 नवंबर 2024 को प्रात: चंपावत से प्रारम्भ हुई।
चंपावत से प्रारंभ होकर यह यात्रा टनकपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार ,उत्तरकाशी ,चंबा ,रानी चौरी, देवप्रयाग ,पौड़ी ,श्रीनगर जोशीमठ, बद्रीनाथ, नंदप्रयाग ,धुनी रामनी, बागेश्वर ,गंगोलीहाट, बेरीनाग, मुंनस्यारी, बौना गांव, जौलजीवी, धारचूला ,डीडीहाट पिथौरागढ़, अल्मोड़ा , द्वाराहाट, रामनगर, घोड़ाखाल ,हल्द्वानी ,डोल आश्रम ,लोहाघाट चंपावत मेपहुंचेगी जहां यात्रा का 24 नवम्बर को समापन होगा।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
आज दिनांक 5 नवम्बर 2024 को यह यात्रा सांयकाल में शैल भवन परिसर (गंगापुर रोड) में नवनिर्मित श्री गोल्ज्यू मंदिर में पहुंची।
जैसे ही यह यात्रा किच्छा रोड में टोल प्लाजा के समीप पहुंची, शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया।
न्याय के देवता के रूप में प्रसिद्ध श्री गोल्ज्यू के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले भक्त जनों के साथ यात्रा जैसे ही शैल भवन (गंगापुर रोड) पहुंची जहां पर हजारों की संख्या में उपस्थित भक्त जिन्होंने पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा में अपने आराध्य का जोरदार स्वागत किया। भगवान गोल्ज्यू के दर्शन के लिए शहर के अलावा आसपास के गांव से भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा इस अवसर पर शैल सांस्कृतिक समिति से जुड़े हुए कलाकारों ने भजन कीर्तन के माध्यम से भक्तिमय माहौल बनाए रखा। शैल सांस्कृतिक समिति के महामंत्री एवं अपनी धरोहर संस्था के प्रदेश महामंत्री एड0दीवाकर पाण्डे ने बताया कि गोलू संदेश यात्रा राज्य के सर्वांगीण विकास व राज्य की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगी।इस अवसर पर चंपावत से गोल्ज्यू संदेश यात्रा में अपनी धरोहर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विजय भट्ट, कोषाध्यक्ष सतीश पांडे, चंपावत मंदिर समिति अध्यक्ष श्याम कार्की, कमल जीना ,शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री दिवाकर पाण्डे, कोषाध्यक्ष डी0के0दनाई,उपाध्यक्ष मोहन उपाध्याय, अवतार सिंह बिष्ट,दिनेश बम, संजीव बुधोरी, हरीश दनाई, जगदीश बिष्ट, राजेंद्र सिंह बोरा, राजेंद्र बलोदी, के के मिश्रा, हरीश मिश्रा, पुरन चंद जोशी आदि उपस्थित रहे।
