
इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. खेल के शुरुआती दो दिन भारतीय टीम के नाम रहे. पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फिर दूसरे दिन बल्लेबाज छाए रहे. अब तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों पर सभी की नजर है.

✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर ( उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी और 162 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे और फिर दूसरे दिन उसने इस स्कोर में 3 विकेट गंवाकर 327 रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज पर अपनी बढ़त को 286 रन तक पहुंचा दिया. यानी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतकों की मदद से 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.


