रूद्रपुर: जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले मनीष कुमार को भावभीनी विदाई कर्मठता, ईमानदारी और सरल नेतृत्व की एक प्रेरणादायक मिसाल बने मुख्य विकास अधिकारी

Spread the love

रूद्रपुर, 20 जून 2025 () – जनपद ऊधमसिंह नगर के विकास की दिशा में नये प्रतिमान स्थापित करने वाले मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार को शुक्रवार को विकास भवन सभागार में एक भावभीनी विदाई दी गई। श्री कुमार का हाल ही में जिलाधिकारी, चम्पावत के पद पर पदोन्नति हुई है, और इसी उपलक्ष्य में जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन और शुभकामनाएं अर्पित कीं।

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने श्री मनीष कुमार को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उनका कार्यकाल ऊधमसिंह नगर के प्रशासनिक इतिहास में एक उदाहरण बनकर रहेगा। वे न केवल योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सफल रहे, बल्कि अपनी सहजता और विनम्र व्यवहार से भी सबके प्रिय बने।”

जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने उन्हें “सभी अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत” बताते हुए कहा कि, “श्री कुमार एक कर्मठ, ईमानदार और दूरदर्शी अधिकारी रहे हैं। उनके कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही का स्पष्ट प्रभाव रहा। उनके द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं आने वाले वर्षों तक जिले को दिशा देती रहेंगी।”

इस विदाई समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी—मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी ने भी श्री कुमार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उन्हें प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले में सार्वजनिक सेवाओं के डिजिटलीकरण, जनसुनवाई में पारदर्शिता, योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और ग्राम विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई। उनके प्रशासनिक कौशल और मानवीय दृष्टिकोण ने उन्हें जनपद के हर वर्ग में लोकप्रिय बनाया।

कार्यक्रम में जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदिता तोमर सहित विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह स्वीकार किया कि श्री मनीष कुमार के कार्यकाल को “स्वर्णिम प्रशासनिक अध्याय” के रूप में याद किया जाएगा।

विदाई समारोह के अंत में वातावरण भावनात्मक हो गया जब कर्मचारियों ने उन्हें “जनपद का सच्चा सेवक” और “आदर्श प्रशासक” कहते हुए विदा किया।

अब यह उम्मीद की जा रही है कि जिलाधिकारी चम्पावत के रूप में भी श्री मनीष कुमार अपनी प्रशासनिक दक्षता से नये मानक स्थापित करेंगे और वहां भी एक प्रेरणास्तंभ बनकर उभरेंगे।


Spread the love