बुध ग्रह 27 अप्रैल को उत्तर भाद्रपद नक्षत्र से निकलकर अपने नक्षत्र रेवती में प्रवेश कर जाएंगे। बुध रेवती नक्षत्र में 7 मई तक रहेंगे। बुध के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं

Spread the love

करियर और बौद्धिक क्षमता के कारक ग्रह 3 राशियों को उन्नति के मार्ग पर ले जाएंगे। ये राशियां पर्याप्त धन और ऊंचा पद प्राप्त कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को बुध के नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद मनचाहे परिणाम जीवन में मिल सकते हैं। खर्चों पर लगाम लगेगी और आपकी बचत में बढ़ोतरी होगी। धन का सही निवेश करने की सीख आप किसी अनुभवी व्यक्ति से ले सकते हैं। इस राशि के जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं उन्हें मुनाफा मिलने की उम्मीद है। अगर लंबे समय से किसी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी इस दौरान मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में भी अच्छे बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं।

मिथुन राशि

बुध आपकी ही राशि के स्वामी हैं और नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद आपको कई तरह से बुध लाभ दिला सकते हैं। आपके कार्यों की सराहना कार्यक्षेत्र में होगी। किसी बड़े प्रोजेक्ट का मैनेजर आपको बनाया जा सकता है। आपकी अटकी हुई योजनाएं भी इस दौरान पूरी होंगी। कारोबारियों की कमाई में वृद्धि होने की संभावना है। पैसों से जुड़ी कई परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें बुध के नक्षत्र परिवर्तन के दौरान अचानक से जॉब मिल सकती है। आपकी एकाग्रता में भी इस दौरान वृद्धि देखने को मिल सकती है।

मीन राशि

ग्रहों के राजकुमार बुध के नक्षत्र परिवर्तन के बाद आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है। रोजगार के नए स्रोत आपको प्राप्त हो सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों का प्रमोशन भी इस दौरान होगा। विद्यार्थी वर्ग के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं। गुरुजनों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आपके जीवनसाथी को बड़ा धन लाभ इस दौरान प्राप्त हो सकता है, जिससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। सेहत में भी अच्छे बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। नया कारोबार शुरू करने का विचार बना रहे हैं तो इस दौरान आपका सपना साकार हो सकता है।


Spread the love